महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने “Solar Village Scheme” के तहत राज्य का पहला solar village लांच कर दिया है। और इस स्कीम के जरिए महाराष्ट्र अपने 100 गांवों को सोलर एनर्जी के जरिए उनकी 100% जरूरतों को पूरा करेगा।
Manyachiwadi नाम का गांव जो Satara जिले में पड़ता है इस स्कीम के अंतर्गत चुना गया पहला गांव है। और ये गांव महाराष्ट्र का पहला पूर्ण रूप से सोलर पावर्ड गांव घोषित हो गया है।
What is Solar Village Scheme? (सोलर विलेज स्कीम क्या है?)
- ये एक महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड स्कीम है जिसके जो renewable एनर्जी को बढ़ावा देने और इसके इस्तेमाल से गांव के लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है।
- महाराष्ट्र सरकार का ये प्लान है कि इस स्कीम के तहत हर जिले में 2 गांवों को पूरी तरह से सोलर पावर्ड बनाया जाए।
What are the main Goals of the Scheme? (मुख्य उद्देश्य):
- इस स्कीम के अंतर्गत आने वाले गांवों के हर घर को फ्री लाइट यानी बिजली दी जाएगी।
- और इस दौरान “पीएम सुर्यगढ़ मुफ्त बिजली योजना” उनका कोई बिल भ नहीं आएगा।
इस स्कीम के लिए सरकार की क्या है मदद?
इस स्कीम को पूरे राज्य भर में पसंद किया जा रहा है और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनके साथी ऑफिशियल्स ने इसे समर्थन भी दिया है।
सरकार के इस फैले से गांव में खुशी की लहर है और गांव में बच्चे से लेकर बूढ़ा हर कोई खुश नजर आ रहा है।
गांव वालों का कहना है कि बिजली का बिल कम आने या ना आने की वजह से अब उनके घर का खर्च चलाना आसान हो जायेगा और उन्हें बाहर बिजली भी मिल पाएगी।