Introduction
हाल ही में ईरान में इलेक्शन देखने को मिले और अब Masoud Pezeshkian को ईरान का नया राष्ट्रपति चुना गया है। और ऐसा माना जा रहा है कि इससे ईरान की राजनीति में बहुत सारे नए और अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
और इन्हें ईरान की राजनीति में ईमानदारी और नए आइडियाज के लिए जाना जाता रहा है। आइए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में ईरान और ईरान हुए इस बदलाव के बारे में। और आखिर कौन है Masoud Pezeshkian? और आखिर कैसे जीता उन्होंने ईरान का ये इलेक्शन?
Key Points (Exam Oriented):-
- ईरान के इलेक्शन में Masoud Pezeshkian एक वाइल्डकार्ड एंट्री थे और इसके बाद प्रेसिडेंट का इलेक्शन जीत जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
- ईरान की इतिहास में दो दशक में ये पहले reformist प्रेसिडेंट हैं और इन्होंने Saeed Jalil नाम के एक मजबूत कैंडिडेट को पटखनी दी है।
- 69 वर्षीय पूर्व हृदय शल्य चिकित्सक और हेल्थ मिनिस्टर मसूद ने ईरान के रूढ़िवादी दृष्टिकोण को धीमा करने और वेस्टर्न देशों के साथ अपने देश के संबंध बेहतर बनाने को ले कर अभियान चलाया था।
- इन्होंने ईरान पुलिस की कुख्यात नैतिकता की कड़ी आलोचना की और सन 2015 के परमाणु समझौते को फिर से एक बार जिंदा करने की भार अपील की थी।
- महज 4 हफ्ते पहले जब उनका नाम इस पद के लिए आगे किए गया बैलेट पेपर पर इसकी पुष्टि की गई तो उनके विपक्ष के अलावा खुद के समर्थक भी चौंक गए।
- सन 2021 में भ उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया था पर ईरान के मौलवियों द्वारा इनकी धार्मिक और क्रांतिकारी साख की जांच करने के बाद इनकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया था।
- लेकिन इस बार इनकी उम्मीदवारी की पुष्टि के बाद मसूद ने बदलाव के अपने वादों और ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्लाह अली खामेनेई के साथ वफादारी की घोषणाओं के साथ सावधानी से संतुलन बनाया।