Introduction
दोस्तों, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हर दिन नए कारनामे हो रहे हैं। Open ai ने chat GPT बनाकर सबका ध्यान अपनी और खींचा तो इसके जवाब में Google ने भी अपना Bard नाम का ai टूल उतार दिया। जिसे बाद में Gemini नाम दिया गया।
ऐसे में Microsoft कहां पीछे रहने वाला था और अब ये तैयार है अपना एक एडवांस्ड ai टूल के साथ। और इस टूल का नाम है VASA -1
What Is VASA-1?
- ये माइक्रोसॉफ्ट का एक ऐसा ai टूल है जो सिर्फ एक फोटो से बोलती हुई वीडियो बड़ी आसानी से बना सकता है।
- ये वीडियो देखने में इतना रियलिस्टिक होगा कि असली और नकली में पहचान कर पाना बेहद मुश्किल होगा।
- और इसकी अच्छी बात ये है कि इसे बनाने के बाद आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट का ये ai टूल अब तक मौजूदा सभी ai टूल से बेहतर है क्योंकि इसमें सिर्फ mimicking नहीं की जाती बल्कि इसमें emotions की एक पूरी की पूरी रेंज है।
- इसमें natural facial expressions, head movements, eye 👀 movements और दूरी का भी पूरा ख्याल रखा जा सकता है।
कहां-कहां पर होगा इसका इस्तेमाल?
- माइक्रोसॉफ्ट ने एक साफ की है कि वो इस टूल को publically रिलीज़ नहीं करेगा।
- बल्कि इसके इस्तेमाल से कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा जैसे- बोलते हुए अवतार, न्यूज एंकर्स, वीडियो गेमिंग और इस तरह के अलग अलग कैरेक्टर्स।
इस कॉन्सेप्ट को और बेहतर ढंग से समझने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं। और अगर आपको वीडियो पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब भी ज़रूर करें।