Introduction:
दोस्तों अभी मानसून का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में हम सब चाहते हैं कि हमारे घर में या घर के आस पास कोई न कोई पौधा जरूर लगाया जाए। और अब तो लोग फ्रूट प्लांट्स के साथ साथ सब्जियों की तरफ भी खासा ध्यान दे रहे हैं। और फलदार पौधे लगाने या फिर सब्जियों के पौधे लगाने के लिए हमें अच्छी किस्म की पौध या नर्सरी की जरूरत पड़ती है।
पर अक्सर ऐसा होता है कि जब हम नर्सरी से पौधे लाते हैं और अपने घर या अपने खेत में लगाते हैं तो उनमें से काफी पौधे मर जाते हैं और इसे हम मोर्टालिटी (mortality) नाम देते हैं। पर अगर सही तरीकों का इस्तेमाल किया जाए तो हम इस मोर्टालिटी और इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम या बिल्कुल ख़त्म भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप इस ब्लॉग को आख़िर तक जरूर पढ़ें।
क्या होती है Hardening? (What is Happening)
जब हम किसी पौधे को एक नर्सरी में तैयार करते हैं तो सभी कंडीशंस हमारे कंट्रोल में होती हैं। और पौधा एक नाजुक अवस्था में होता है। पर जब कभी हम इसे मुख्य खेत में लगाने के लिए लेकर जाते हैं तो यहां पर पौधे को मौसम मार को झेलना पड़ता है।
और पौधे को खेत को मौसम की इसी मार से बचा कर मुख्य खेत में या गमलों में सही सलामत एस्टेब्लिश करने के लिए तैयार करने की विधि को Hardening कहा जाता है।
कैसे करते हैं Hardening? (How To Do Hardening?)
👉Step By Step:-
- Hardening करने के लिए हमें पौधे को उसके कंफर्ट जोन यानी नर्सरी से बाहर निकालना पड़ेगा।
- Hardening की पूरी प्रक्रिया को 7 से 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले हमें अपनी पौध का न्यूट्रिशन यानी खाद बंद करना पड़ेगा।
- इसके बाद हमें अपनी पौध का पानी कम करना पड़ेगा और पौधों को हमें एक स्ट्रेस देना पड़ेगा।
- पर ये ध्यान रहे कि पौध wilting की वजह से मर ना जाएं।
- पौध को मुख्य खेत में लगाने से पहले अगर हम इसका खाद और पानी रोक दें और सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही पानी दें तो इससे हमारी पौध स्ट्रेस महसूस करती है और ट्रांसप्लांटेशन के लिए तैयार हो जाती है।
लगाने से पहले 24 से 48 घंटे तक रखें हल्की धूप में।
जब आपकी पौध बिल्कुल तैयार हो जाए और आप उसे अपने मुख्य खेत में लगाने वाले हों तो पौध को 2 दिनों तक खेत में ट्रे में ही रहने दें। कोशिश करें कि हल्की धूप पौधों को सुबह और शाम मिलती रहे।
इससे पौधे वातावरण के हिसाब से ढल जाएंगे और इससे कम से कम पौधों के मारने का चांस रहेगा। इस दौरान जो पौधे सरवाइव नहीं कर सकते वो मर जायेंगे और आपको हेल्थी पौधे ही मिलेंगे।