Introduction:
दोस्तों, पिछले कुछ दिन दुबई शहर के लिए काफी मुश्किल भरे रहें हैं। यहां लगातार तेज बारिश की शक्ल में कुदरत का अजाब आ रहा है और इसकी वजह है यहां पर तेजी से पांव पसार रही टेक्नोलॉजी। यहां लोगों के पास जिंदगी बसर करने की हर बनियादी जरूरत मौजूद है, पर फिर भी यहां के लोग खुद को तरक्की की राह में आगे रखने के लिए एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं।
और इनका ताजा एक्सपेरिमेंट इनके लिए मुसीबतें ले कर आ गया है। और अब पूरा शहर एक कुदरती आपदा की चपेट में आ गया है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
दुबई United Arab Emirates (यूएई) में समुंदर के किनारे पर स्थित एक बेहद एडवांस्ड शहर है। पर ये शहर काफी गरम और सूखा है। यहां बारिशें बहुत कम मात्रा में होती हैं और यहां की Yearly Average Rainfall महज 100 mm ही है। और कभी कभी तो यहां पर बेहद कम बारिश होने की वजह से सूखे का दौर लंबे समय तक देखा जाता है।
पर बीते 24 घंटों में यहां लगभग 256 mm बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से ढाई गुना ज्यादा है। चारों तरफ सड़कों पे पानी ही पानी नजर आ रहा है और इससे आम लोगों का जीवन काफी डिस्टर्ब हो गया है। हालांकि यहां की सरकार के बेहतर मैनेजमेंट की वजह से जान माल का उतना नुकसान नहीं हुआ है जितनी बड़ी ये आपदा थी।
ये तस्वीरें देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के मौजूदा हालात कैसे हैं। सड़कों पर आधी आधी गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं। लग्जरी मॉल्स में भी पानी अंदर तक भर चुका है।
और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे वजह थी “क्लाउड सीडिंग”।
What Is Cloud Seeding?
क्लाउड सीडिंग मौसम में किया हुआ एक तरह का कृत्रिम बदलाव होता है जिसमें बादलों को कंडेंस करके किसी खास जगह पर बारिश करवाई जाती है। और इसे कृत्रिम बारिश कहा जाता है।