हाल ही में खत्म हुई IPL की मेगा ऑक्शन में सबका ध्यान अपनी और खींचने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी का आखिर बल्ला गरजा है। और श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंडर19 एशिया कप के सेमी फाइनल मुकाबले में महज़ 36 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
ध्यान रहे कि वह वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस 67 रनों की पारी में 6 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े हैं। और लगभग 186 की स्ट्राइक रेट से इस पारी को खेल कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। इस शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया अंडर19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है और रविवार को उनका मुकाबला पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मैच में हराकर पहुंची बांग्लादेश से होगा।
बांग्लादेश दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर सबको चौंका दिया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
महज़ 13 साल का है वैभव सूर्यवंशी।
आपको बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 13 साल है और IPLऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख की भरी कीमत में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।
और IPL के अब तक के इतिहास में वो सबसे कम उम्र का डेब्यू करने वाला खिलाड़ी भी बन गया है।
इनसे पहले सबसे कम उम्र में IPL में खेलने का रिकॉर्ड प्रयास राय बर्मन के नाम था जो रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के लिए खेला था।