दोस्तों, किसी भी पौधे की over all ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए मुख्य रूप से दो तरह के पोषक तत्व यानी न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है:
- माइक्रो न्यूट्रिएंट्स; और
- मैक्रो न्यूट्रिएंट्स
माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिनकी जरूरत पौधे को उसके body weight के 1% से कम की जरूरत होती है। जैसे:
boron (B), zinc (Zn), manganese (Mn), iron (Fe), copper (Cu), molybdenum (Mo), chlorine (Cl).
यानी की इनकी जरूरत पौधे को अपना जीवन चक्र पूरा करने के लिए थोड़ी मात्रा में होती है। पर अगर कभी इनकी कमी हो जाए तो फिर इनकी पूर्ति करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसीलिए इन्हें माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भी कहा जाता है।
मैक्रो न्यूरिएंट्स, ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिनकी जरूरत पौधों को अपना जीवन चक्र पूरा करने के लिए ज्यादा मात्रा में होती है, जैसे:
nitrogen (N), potassium (K), calcium (Ca), phosphorus (P), magnesium (Mg), sulphur (S), oxygen (O), carbon (C), and hydrogen (H).
या यूं कह सकते हैं कि पौधों का ज्यादातर हिस्सा मैक्रो न्यूट्रिएंट्स से ही बना होता है और अगर कभी इनकी कमी हो भी जाए तो इनकी पूर्ति करना आसान होता है। हमारी मिट्टी के अंदर मैक्रो न्यूट्रिएंट्स पहले से ही काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होते हैं। और हम आमतौर पर जब भी कोई फसल लगते हैं तो basal dose के रूप में मैक्रो न्यूट्रिएंट्स ही फसलों को देते हैं।
जैसा कि आपने देखा होगा कि जब हम अपने खेतों में गेहूं लगाते हैं और गेहूं की बुवाई होती है तो बीज के साथ डीएपी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कोई भी किसान नहीं होता जो गेहूं की बुवाई के समय अपनी फसलों में डीएपी ना डालता हो। डीएपी के इस्तेमाल के बाद ही हम समय-समय पर यूरिया का इस्तेमाल करते रहते हैं।
पर हमारी फसलों में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी हो जाती है और हम इस ओर ध्यान भी नहीं दे पाते। माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी अगर एक बार फसल में हो जाए तो फिर इसकी भरपाई करना या इसके लक्षणों को दूर करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
आइये दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसा बेहतरीन प्रोडक्ट बताते हैं जो आपकी फसलों में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी को बाखूबी पूरा करने का माद्दा रखता है।
ये प्रोडक्ट है दोस्तों, मल्टिपक्स कंपनी का General Liquid और ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसमें सभी जरूरी माइक्रो न्यूट्रिएंट्स एक अच्छी कॉम्बिनेशन में मौजूद होते हैं। और हमारी फसलों को बड़ी आसानी से उपलब्ध भी हो जाते हैं। यह प्रोडक्ट हमने पौध के ऊपर हाईटेक नर्सरी में लगभग 5 सालों तक इस्तेमाल किया है।
और हमने न सिर्फ इसके रिजल्ट्स अच्छे पाए हैं बल्कि फसलों के ऊपर या पौध के ऊपर कोई भी साइड इफेक्ट इस प्रोडक्ट का नहीं हुआ है। यह प्रोडक्ट अपने आप में इस तरह से बनाया गया है कि हर तरह की फसल पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सभी जरूरी माइक्रो न्यूट्रिएंट्स को एक ऐसे कांबिनेशन में डाला गया है कि जब-जब पौध को या फिर मुख्य फसल को इनकी जरूरत होती है तो यह बड़ी आसानी से हमारे पौधों को मिलना शुरू हो जाते हैं।
इसके लगातार इस्तेमाल से हमारे पौधों की जड़ों में रेजिस्टेंस पैदा होता है और कई सारी बीमारियां इस प्रोडक्ट के लगातार इस्तेमाल करने से पौधों में नहीं लगती।
कैसे करना है इस्तेमाल?
ये प्रोडक्ट लिक्विड रूप में मार्केट में मिलता है और इसे आप हर फसल और खासतौर से सब्जियों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आपकी फसल में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी तो दूर होगी ही साथ ही साथ फूलों की तादाद भी बढ़ जाएगी। ज्यादा फूलों का मतलब है ज्यादा फल और ज्यादा फल का मतलब है ज्यादा उत्पादन। दोस्तों आपका फूल ही फलों में कन्वर्ट होते हैं और इसी से किसान की पैदावार बढ़ती है। जब किसान की पैदावार ज्यादा होगी तो उसे मंडी में अच्छे भाव मिलेंगे और इससे किसान की इनकम कई गुना बढ़ जाती है।
Dose कितनी रखनी है?
आप किसी भी फसल में शाम के समय 2 से 3 ml प्रति लीटर की दर से इसका स्प्रे कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट ज्यादातर फंगिसाइड्स और इंसेक्टिसाइड्स के साथ कंपेटिबल है। यानी कि अगर आप इस प्रोडक्ट को किसी और दवा के साथ जैसे कि फंगिसाइड्स या इंसेक्टिसाइड के साथ मिलकर भी अपनी फसलों पर स्प्रे करेंगे तो इसका अलग से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
दोस्तों जब आप अपनी फसलों पर कोई भी माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, फंगिसाइड्स या फिर इंसेक्टिसाइड का इस्तेमाल करें तो इनका इस्तेमाल आप शाम के टाइम करें। क्योंकि यह तीनों ही कॉम्पोनेंट्स नमी में फसल के ऊपर काम करते हैं। और हमारी फसलों पर नमी रात के समय मौजूद होती है।
Price क्या होता है Multiplex General Liquid का?
ये प्रॉडक्ट बहुत ज्यादा मंहगा नहीं है और इसका 1 लीटर वाला पैक करीब ₹550 तक आपको मिल जाएगा। और इस कीमत पर आपको मार्केट में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कम ही देखने को मिलेंगे। पर जिस लिहाज का यह प्रोडक्ट है उस हिसाब से इसकी कीमत काफी सही है।
किन किन बातों का ध्यान रखें?
यह प्रोडक्ट खरीद से समय आप ध्यान दें कि यह कर्नाटक वालों की मल्टीप्लेक्स कंपनी का ही प्रोडक्ट होना चाहिए। दूसरा आपको चेक कर लेना है कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट बहुत ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। मैन्युफैक्चरिंग के बाद लगभग 3 सालों तक यह प्रोडक्ट सही सलामत रहता है। अगर इससे ज्यादा पुराना यह प्रोडक्ट है तो आप इसे लेने से बचें।
इसे खरीदने के बाद गर्मी के दिनों में गाड़ी के अंदर बिल्कुल भी ना छोड़े क्योंकि गाड़ी के अंदर कई बार तापमान 70 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा चला जाता है। और इससे इस प्रोडक्ट की या और दूसरे प्रोडक्ट्स की जो खासियत होती हैं वह खत्म हो जाती हैं।
जैसा कि हमने इस ब्लॉक में पहले भी बताया है कि आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल दिन के समय यानी दोपहर के करीब ना करें बल्कि इसका इस्तेमाल आप शाम के समय में करें। ऐसा करने से इस प्रोडक्ट की एफिशिएंसी कई गुना बढ़ जाती है क्योंकि यह प्रोडक्ट नमी में ज्यादा अच्छे से काम करता है।
आप घर बैठे भी इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ख़रीद सकते हैं:
इस प्रोडक्ट और ऐसे और प्रोडक्ट के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल AAS TV विजिट कर सकते हैं जहां से आपकी काफी ज्यादा मदद होगी।
[…] Multiplex’s General Liquid Is A Wonderful Source Of Micronutrients For Plants. […]