Introduction:
दोस्तों, नाइट्रोजन सभी जीवो के लिए काफी जरूरी एलिमेंट है पर पौधों के लिए इसका महत्व एक अलग लेवल का है और इसके बिना किसी भी वर्ग के पौधों के लिए अपना जीवन चक्र पूरा करना मुश्किल या यूं कहें कि नामुमकिन है।
आइये, आज के इस ब्लॉग हम समझेंगे कि आख़िर कितना जरूरी है नाइट्रोंजन हमारे पौधों के लिए।
प्रोटीन और एंजाइम्स का बिल्डिंग ब्लॉक्स है।
👉 नाइट्रोजन, अमीनो एसिड्स का एक ज़रूरी कंपोनेंट है। और अमीनो एसिड्स पौधों की बॉडी में प्रोटीन बनने का एक अहम माध्यम है। और प्रोटीन पौधों की ग्रोथ और डेवलपमेंट के जरूरी है।
👉 प्रोटीन, पौधों की सेल्स और टिशूज के बनने के लिए जरूरी होता है, और पौधों को स्ट्रक्चरल सपोर्ट देता है, ताकि पौधा मजबूती से खड़ा रह सके।
👉 इसके अलावा प्रोटीन एक एंजाइम भी है जो पौधों की बॉडी में बायोकेमिकल रिएक्शंस को पूरा करता है। और फिर फोटोसिंथेसी और न्यूट्रिएंट्स की उपलब्धता में मददगार भी है।
👉 प्रोटीन, पौधों के डिफेंस मैकेनिज्म को बेहतर बनाता है। जो पौधों को बीमारी और पेस्ट्स के अटैक से महफूज़ रखता है।
रेग्यूलेट क्लोरोफिल प्रोडक्शन।
👉 नाइट्रोजन, क्लोरोफिल का महत्वपूर्ण एलिमेंट है, और पौधों में ग्रीन पिगमेंट पैदा करता है। फिर यही ग्रीन पिगमेंट या रंग सूरज की रोशनी को कैप्चर करके photosynthesis के जरिए पौधों के लिए खाना बनाने में मदद करता है।
👉 नाइट्रोजन की कमी के बिना पौधे पूरी तरह से क्लोरोफिल प्रोड्यूस नहीं कर पाते, और इस वजह से पौधे अपना खाना आसानी से नहीं बना पाते।
👉 और कम क्लोरोफिल बनने की वजह से पौधे पूरी तरह से कार्बोहाइड्रेट नहीं बना पाते, जिसकी वजह से पौधों की जो हाइट है वह कम रह जाती है और पौधे बोने दिखाई देते हैं।
👉 जिसकी वजह से हमारे पौधे पीले दिखाई देते हैं, और यही पीलापन नाइट्रोजन की डिफिशिएंसी का सबसे जरूरी सिमटेम है।
इसके बिना रुक जाती है सेल डिवीजन और ग्रोथ।
👉 हमारे पौधों में नाइट्रोजन न्यूक्लिक एसिड बनाने में काफी मददगार है जैसे कि डीएनए और आरएनए, फिर यही न्यूक्लिक एसिड सेल डिविजन यानी कि एक सेल से ज्यादा सेल बनाने में मदद करता है। और इस तरह से हमारे पौधों की ग्रोथ और डेवलपमेंट होती है।
तो इस तरह से नाइट्रोजन की मदद से नई सेल्स का फार्मेशन होता है और नई सेल्स बनने से हमारे पौधों की जो हाइट है वह बढ़ती रहती है और नाइट्रोजन सेल डिविजन करके हमारे पौधों की ओवरऑल ग्रोथ को बेहतर बनाता है।
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे इस ब्लॉग से पौधों के लिए नाइट्रोजन कितना जरूरी एक एलिमेंट है यह बात समझ में आई होगी
आप हमारे और ब्लॉग्स को पढ़कर अपने फार्मिंग सिस्टम को और बेहतर कर सकते हैं, और अगर आप वीडियो की फॉर्म में हमारे कंटेंट को देखना चाहते हैं तो AAS TV पर जाकर आप हमारी वीडियो को देख सकते हैं।