Introduction
दोस्तों, पौधों के लिए जड़ें जितनी जरूरी हैं शायद ही इसका दूसरा कोई हिस्सा उतना जरूरी है। क्योंकि वो जड़ ही होती हैं जिनकी मदद से एक पौधा मिट्टी से जरूरी पोषक तत्व ले कर अपना जीवन चक्र पूरा कर पता है।
जड़ें जितनी बेहतर होंगी पौधे की ग्रोथ भी उतनी ही बेहतर होगी, और पौधे की शुरुआती ग्रोथ जितनी बेहतर होगी तो उससे होने वाला प्रोडक्शन भी ज्यादा ही होगा, और इससे किसान की आमदनी में इजाफा होगा।
आइए, आज हम आपको एक ऐसा प्रॉडक्ट बताते हैं जिसका लगातार इस्तेमाल करके आप अपने पौधों की जड़ों को तो मजबूत बना ही सकते हैं। साथ ही ये आपके खेत या फार्म की मिट्टी की condition को भी बेहतर बनाने में काफी ज्यादा मदद करेगा।
Jivras (Multiplex)
- Multiplex कंपनी का प्रॉडक्ट Jivras जो बरसों से किसान भाइयों के दिलों में जगह बनाए हुए है, खासतौर से सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के।
- ये एक लिक्विड फॉर्म में मिलने वाला प्रॉडक्ट है जिसमें humic acid 12% की कंसंट्रेशन में होता है, और साथ में इसमें होता है fulvic acid.
- और इन दोनों ही कंपोनेंट्स की अच्छी बात ये है कि ये दोनों पौधों से ही प्राप्त यानी originate किए जाते हैं जिनका इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
How Jivras Works?
- जीवरस के काम करने का ढंग कुछ इस तरह से है कि ये सबसे पहले बीज के कॉन्टैक्ट में आते ही उसमें हार्मोनल एक्टिविटीज को बेहतर करके जर्मिनेशन की दर को बढ़ाता है।
- इसके अलावा ये मिट्टी में मोजूद माइक्रो organism की metabolic activities को enhance करके मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों को पौधों को आसानी से मिलने में मदद करके मिट्टी की physical condition को बेहतर बनाता है।
- जीवरस soil erosion को कम करता है जिससे मिट्टी की water holding capacity बढ़ जाती है और यही प्रॉपर्टी सूखे से हमारे पौधों की बचाती है।
- पौधों की जड़ों में पोषक तत्व होते हुए भी कई बार हमारे पौधे उन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक ले नहीं पाते और उनकी कमी दिखाई देती है, पर जीवरस इस समस्या से भी लड़ कर जरूरी पोषक तत्वों को पौधों के लिए मिलने में मदद करता है और inorganic fertilizers की dependency को कम करता है।
- अगर जीवरस का इस्तेमाल फल देने वाले पौधों पर जिंक के साथ मिला कर किया जाए तो ये फ्रूट साइज को भी बढ़ाता है।
How To Use Multiplex Jivras?
जीवरस को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप इसकी मदद से बीज उपचार यानी सीड ट्रीटमेंट कर सकते हैं, जिसके लिए 100 ml जीवरस को एक लीटर पानी मिलाकर इससे बीज को दो घंटे तक भिगो कर रख सकते।
- दूसरा आप 2 से 3 ml जीवरस को एक लीटर पानी में मिला कर खड़ी फसल या पौध पर पत्तियों की दोनो तरफ स्प्रे कर सकते हैं।
- तीसरा आप इसे इरिगेशन के पानी के साथ 1.5 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चौथा आप 500 से 1000 ml जीवरस को 100 kg यूरिया के साथ मिक्स करके दो घंटे रखने के बाद खेत में छिड़काव कर सकते हैं।