दोस्तों, अगर आप खेती बाड़ी के शौकीन हैं और सब्जियों की खेती करते हैं तो पौध की इंपोर्टेंस आप बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। आप खेती चाहे ओपन फील्ड में करते हों, नेट हाउस या पॉलीहाउस में हाई टैक फार्मिंग करते हों या फिर किचेन गार्डेनिंग करते हों। पौध (seedlings) की importance आपके लिए काफी मायने रखती है।
और पौध भी आपको अच्छी गुणवत्ता व आसानी से आपके आस पास मिल जानी चाहिए। तो चलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के इलाकों में रहने वाले लोगों के कुछ ऐसी सरकारी हाइटेक नर्सरींयों के बारे में बताता हूं जहां से आप बड़ी आसानी से सब्जियों की बेहतरीन पौध तैयार करवा सकते हैं। और इस पौध के साथ साथ आपको एक्सपर्ट्स की सलाह और हरियाणा हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की सहायता और भरोसा भी मिलेगा।
1) Centre Of Excellence For Vegetables (CEV) Gharaunda (Karnal).
Indo-Israel Agricultural Project के अंडर में आने वाला ये सेंटर सब्ज़ी उत्कृष्टा के लिए जाना जाता है। और ये किसी रिसर्च सेंटर से कम नहीं है। लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैला ये सेंटर किसानों के लिए सब्ज़ी के क्षेत्र में एक बड़ी उम्मीद बना हुआ है।
ये दिल्ली चंडीगढ़ मार्ग पर करनाल और पानीपत के बीच घरौंडा बस स्टैंड के पास मौजूद है। और यहां का स्टॉफ सोमवार से शनिवार 9 से 5 बजे के बीच उपलब्ध रहता है। और यहां का स्टाफ काफी ज्यादा सपोर्टिव है और हर मामले में आपकी काफी ज्यादा मदद भी करेगा।
14 एकड़ का ये सेंटर यूनिट्स में बंटा हुआ है:
सब्ज़ी उत्कृष्टा केंद्र घरौंडा ऑर्गेनिक खेती का है गढ़।
यहां पर लगभग 6 एकड़ का एरिया पूरी तरह से ऑर्गेनिक यानि की जैविक खेती में बदल चुका है जहां पर आपको लगभग सभी जैविक प्रोडक्ट्स को तैयार करने की सही और तकनीकी जानकारी भी दी जाती है।
डॉ प्रमोद जायसवाल (SMS) ने यहां पर ऑर्गेनिक एक्सपर्ट के तौर पर कभी अच्छा कार्य किया है और हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों के किसानों की भी काफी बेहतर ढंग से मदद की है।
इसके अलावा यहां ओपन फार्मिंग यानी खुले में खेती करने पर भी खासा ध्यान दिया जाता है और बम्बू स्टेकिंग, मेटल स्टेकिंग, मलचिंग, drip irrigation जैसी उच्चतम तकनीकों के जरिए खेती की और किसानों को भी सिखाई जाती है। इस पूरे क्षेत्र को संभालने का जिम्मा उठाया है डॉ अजय (SMS) ने।
तीसरा बड़ा कार्य यहां protected cultivation यानि कि संरक्षित खेती पर किया जाता है जो आज के दौर की किसानों की डिमांड भी है। इसमें यहां पर आपको सभी तरह के नेट हाउस, पॉलीहाउस और वॉकिंग टनल्स देखने को मिल जाएंगे।
यहां पर आपको फसल अनुसार एक्सपर्ट्स की मदद मिल जाएगी। रंगीन शिमला मिर्च के लिए आपकी मदद करेंगे डॉ लवलेश यादव (SMS), टमाटर की उत्तम जानकारी मिलेगी डॉ रेनू यादव (SMS) से।
चौथा और यहां का आकर्षण है यहां लगभग आधे एकड़ में मौजूद हाइटेक नर्सरी जिसमें कंट्रोल्ड कंडीशंस में सारा साल किसानों की डिमांड पर सब्जियों की बेहतरीन पौध तैयार की जाती है। और इसका जिम्मा संभाला है डॉ हर्षिता (SMS) ने।
अगर आप नॉर्थ इंडिया के हिस्से से हैं तो यहां संपर्क करके आप अपनी पौध बुक कर सकते हैं और आप विजेट करके रेडी सीडलिंग प्राप्त भी कर सकते हैं।
हम इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको ये सेंटर विजिट करने की सलाह देते हैं।