Introduction
दोस्तों, आज कल हर कोई किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने में व्यस्त है। कोई इंस्टाग्राम पर रील बनाता है, कोई यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाता है, और कोई फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर है।
ऐसे में वीडियो बनाने के लिए हमें अच्छी क्वालिटी की आवाज़ रिकॉर्ड करनी पड़ती है। और अच्छी क्वालिटी की आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए हमें एक अच्छी किस्म का माईक चाहिए होता है। और आज का ये ब्लॉग आपके लिए बिल्कुल सही साबित होगा।
HUMBLE Dynamic Lapel Collar Mic

Features:–
- इस माईक की खास बात ये है कि ये आपको महज़ ₹199/- की छोटी सी कीमत पर मिल जाएगा।
- और एक अच्छी क्वालिटी की आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए सभी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा कर देगा।
- 3 mm के jack के साथ ये आपके मोबाईल से बड़ी आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और इसके साथ आपको मिलेगी 1.5 मीटर लंबी एक केबल जिसकी मदद से आप दूर बैठे ही अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- माईक के साथ आपको एक फिल्टर की भी सुविधा मिल जाती है। जिसकी मदद से क्लियर आवाज़ रिकॉर्ड करने में काफी मदद मिलती है।
- इसके अलावा इसके साथ एक कॉलर क्लिप मिल जाती है, जिसकी मदद से आप इसे अपनी कॉलर के साथ अटैच कर सकते हैं।
Boya ByM1 Auxiliary Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone

Features:-
- इसके बाद नंबर आता है एक बेहद उपयोगी और फेमस माईक जिसका नाम है “बोया By M1”।
- इसका इस्तेमाल लगभग हर क्रिएटर ने अपनी जिंदगी या अपने करियर में जरूरी किया होगा।
- इसकी क़ीमत आज की तारीख़ में ₹809/- है, पर इसमें हमें सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं।
- और इसकी अच्छी बात ये है कि इसके साथ हमें 20 फुट की एक अच्छी क्वालिटी की केबल मिल जाती है।
- इसकी मदद से हम दूर बैठे भी अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते सकते हैं।
- ये माईक भी 3.5 mm jack के साथ आपके मोबाइल फोन और DSLR कैमरे से आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
Portronics Dash 7 Omnidirectional Type C Wireless Microphone

Features:-
- अब तक हमने जो 2 माईक डिस्कस किए हैं वो दोनों ही केबल यानी वायर वाले माईक थे।
- इनके साथ माईक से कनेक्टर तक एक केबल जुड़ी होती थी। पर Patronics का ये माईक बेहद खास है क्योंकि ये एक वायरलेस यानी बिना तार या केबल का माईक है।
- ये माईक ब्ल्यूटूथ की मदद से चलता है। जो OTG कनेक्टर के साथ आपके मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
- कुछ एंड्रॉयड फोन जो अपने कैमरे के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाते उन्हें “open camera” app को डाउनलोड करना पड़ेगा।
- इस माईक की एक और खास बात ये है कि इसमें 360° ऑडियो सेंसिंग का सपोर्ट होता है।
- इसके अलावा इसमें नॉइस कैंसिलेशन (Noise Cancellation) की सुविधा भी होती है।
- ऑनलाइन आप इसे ₹749/- में खरीद सकते हैं, हेडलाइंस पे क्लिक करके।