WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Profile Follow Me

Introduction:

दोस्तों, हाल के दिनों में GI टैग्स खबरों में काफी चर्चा का विषय रहा है। और इसने बहुत से लोगों को और बहुत से प्रोडक्ट्स को एक अलग सी पहचान दिलाई है। और इसकी पहुंच देश विदेशों की सीमाओं को भी लगते हुए दूर दराज तक भी जा पहुंची है। तो आखिर क्या होता है GI tag और किस तरह से और कौन ये देता है? जानेंगे आज के इस ब्लॉग में।

What Is GI Tag?

GI का मतलब होता है “Geographical Indication” और ये एक खास तरह का sign होता है जो किसी product के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और इस प्रॉडक्ट की विशेष क्वालिटी और characteristics होती हैं जो उस खास जगह से जुड़ी होती हैं जहां से ये प्रोडक्ट originate होता है। और ये उस प्रॉडक्ट की खासियतें उस इलाके के unique climate, soil, know-how, traditional method और उस geographical location के specific factors की वजह से होता है।

Importance Of GI Tags?

GI टैग्स की अपनी कुछ खासियतें हैं जो इसे अलग मुकाम देने में मदद करती हैं। और इनको अपनाकर किसी भी उत्पाद को एक अलग दर्ज़ा दिलाया जा सकता है:

  • GI टैग किसी product की ये guarantee दिलाता है कि इसका origin इस जगह से हुआ है और ये इस product के specific characters हैं।
  • GI टैग किसी भी product को Legal Protection दिलाता है जो इसके भविष्य में किसी भी unauthorized claim को reject करके इसके original place of production और owner को सुरक्षित रखता है।
  • GI टैग्स की मदद से इसके producer को या इसके उत्पादक को एक खास पहचान मिलती है और इससे economic prosperity बनी रहती है।
  • इसके अलावा GI टैग्स किसी product के growers को legal security shield देता के है जिसे वो inspire हो कर भविष्य में और ज्यादा इस product को पैदा करने के लिए प्रेरित होता है और इससे इस उत्पाद की बाजार में उपलब्धता बढ़ती है।
  • GI टैग्स की वजह से उस कहा जगह जहां से उस product का उत्पादन हुआ है tourists की इच्छा उस जगह को visit करने की बढ़ती है। और इससे हमारी economy को सहारा मिलता है।

Who Issues (Grants) GI Tags In India? (कौन देता है GI टैग्स?)

GI टैग्स “The Geographical Indications of Goods (Registration and Protection) Act, 1999” के अंतर्गत दिया जाता है। और इसकी निगरानी “The Controller General of Patents, Design, and Trade Marks” करता है। और य Ministry of Commerce and Industry के अंडर में आता है। और य नियम सन 2003 से लागू हो गया था।

कितने सालों के लिए मिलता है GI टैग? ( What Is The Time Period Of GI tag?

GI टैग शुरुआत में 10 सालों के लिए दिया जाता है। हालांकि बाद में इसकी जरूरत और इसकी अहमियत के हिसाब से इसे बार बार रिन्यू कराया जा सकता है। और इस तरह इसका time period बढ़ जाता है।

भारत में पहला GI टैग कब मिला था? (Which was the first GI tag in India?)

भारत में पहला GI टैग, “दार्जलिंग की चाय (Darjeeling Tea)” को सन 2004 में दिया गया था। और इसके मिलने के बाद दार्जलिंग चाय की पहचान भारतीय सीमाओं को पार करते हुए देश विदेशों तक पहुंच गई थी। और इसके बाद इस चाय की डुप्लीकेसी पर भी लगाम लग गई थी।

चाय के इस बिजनेस में जो भी लोग शामिल थे उनकी इनकम में भी कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। और साथ ही साथ इस चाय की पहचान दुनिया भर में होने लगी।

भारत को अब तक कुल कितने GI टैग्स मिल चुके हैं? (How many GI tags have been given to India)

अगस्त 2023 तक, भारत को कुल 547 GI टैग्स मिल चुके हैं। और इनमे से लगभग 33% GI टैग्स सिर्फ Southern States को मिले हैं। और य अपने आप में बड़े गर्व की बात है और दर्शाती है कि हमारे देश southern part में कभी विविधता और कुदरती खजाना बसा हुआ है।

किस राज्य को मिले हैं सबसे ज्यादा GI टैग्स? (Which state has highest GI tag in India?)

पूरे भारत की अगर बात करें तो अगस्त 2023 तक तमिलनाडु को सबसे ज्यादा 58 GI टैग्स मिल हैं। और इसके बाद नंबर आता है कर्नाटक को। और कर्नाटक को इस समय तक (अगस्त 2023) 46 GI टैग्स मिल चुके हैं।

इस कड़ी में अगला नंबर आता है केरल का, और केरल को 35 और । मिल चुके हैं। और महाराष्ट्र को मिले हैं 31 GI टैग्स।

भारत को मिले कुछ मुख्य GI टैग्स? (List of famous GI tags given to India)

1) Amroha Dholak:

ये एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है जो कुदरती लकड़ी जैसे- mango, jackfruit and teawood से बना होता है। ये एक काफी मशहूर वाद्य यंत्र है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

2) Mahoba Gaura Patthar Hastashlip:

ये एक ऐसी क्राफ्ट है जो कुछ खास तरीके के पत्थरों से बनी होती है और scientifically इसे “Pyro Flight Stone” कहा जाता है।

3) Mainpuri Tarkashi:

ये एक पॉपुलर आर्ट वर्क है। जो brass wire से डिजाइन किया जाता है और बाद में इसे khadaous बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

4) Sambhal Horn Craft:

ये भी एक खास तरह का आर्ट वर्क है जो ऐसे मैटीरियल से बनाया जाता है जो मरे हुए जानवरों से लिया जाता है।

5) Baghpat Home Furnishings:

बागपत और मेरठ अपने हैंडलूम के लिए जाने जाते हैं। और यहां के लोग सदियों से fabrics और cotton yarn के काम में महारत हासिल किए हुए हैं। और इनको बनने के लिए खास तरह के तरीके का इस्तेमाल किया जाता है।

6) Chikmagalur Arabica Coffee:

Chikmagalur कर्नाटक का एक जिला है जिसे भारत में coffee का जन्मस्थल माना जाता है। यहां का वातावरण coffee grow करने के लिए आदर्श माना जाता है। और इसकी वजह से यहां की coffee का स्वाद और खुशबू अलग होती है।

7) Venkatagiri Saree:

ये साड़ी आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर Venkatagiri से निकल कर आती हैं। और ये Indian textile heritage की एक सही परिभाषा को बयां करती हैं। इसकी अपनी एक अलग history है और कुछ special characters हैं जो इसे साड़ी पहनने वाले लोगों की पहली पसंद बनती हैं।

Conclusion

तो इस तरह से हमने इस ब्लॉग में आपके लिए ये बताने की कोशिश की है कि हमारा प्यारा देश हिंदुस्तान अपने अंदर कितनी विविधताएं समेटे हुए है। और GI टैग्स के जरिए हमारी संस्कृति और तहजीब का खजाना हमारे सामने निकल कर आता है। और ये क्षेत्र आगे भी हम भारतीयों को गौरांवित करता रहेगा, ऐसी हम कामना करते हैं।

By Wasim Ilyas Akram

दोस्तों, मैं एक एग्रीकल्चर ग्रेजुएट हूं और पिछले लगभग 5 सालों से मैं किसान समुदाय के लिए काम कर रहा हूं। मैंने Centre Of Excellence For Vegetables, Gharaunda में नर्सरी एक्सपर्ट के पद पे कार्य किया है और पौध उत्पादन में करीब 5 साल दिए हैं। इसके अलावा हमारा एक YouTube चैनल AAS TV के नाम से है, जिसपे हम लगातार videos की शक्ल में खेती से जुड़ी उन्नत जानकारी साझा करते हैं। आप भी हमारे साथ इस मुहिम में आज़ ही जुड़िए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरसों के तेल के ये 7 फायदे जानकर आप रह जायेंगे हैरान|  Who was Ustaad Zakir Hussain? पौधों के लिए एक अमृत की तरह है मल्टीप्लेक्स कंपनी का जनरल लिक्विड| क्या है ‘व्हाइट रिवोल्यूशन 2.0’ और कैसे ये महिलाओं को बनाएगा सशक्त? मसालों की लिस्ट में अगर नहीं है हल्दी, तो रह जाओगे काफी फायदों से महरूम| खाली पेट बादाम खाने के हैं बेशुमार फायदे, अभी डाइट में करें शामिल| सेहत का खज़ाना है ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts), फायदे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान| “Women’s T20 World Cup 2024: Soaring to New Heights in Cricket!” इंडिया में खाए जाने वाले 5 मुख्य ट्रेडिशनल डिशेज, आपकी पसंदीदा कौनसा है? कौनसे हैं दुनिया के 5 सबसे ज्यादा जहरीले सांप? जानकर रह जायेंगे हैरान!